फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक नागराज साव (20) की मौत हो गई. नागराज साव बिरनी थाना क्षेत्र के जितकुंडी का निवासी था. यह दुर्घटना बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड अंतर्गत दोंदलो तीन माइल के पास हुई. घटना के समय नागराज की मां बगोदर में आयोजित एक सत्संग में शामिल होने के लिए आई थी. नागराज अपनी मां को लेने बाइक से बगोदर जा रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे ट्रामा सेंटर बगोदर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बजट के नाम पर सिर्फ घोषणाएं करती है सरकार, पूर्ण नहीं करती – रामचंद्र सहीस

जिप सदस्य ने परिजनों को दी सांत्वना

घटना की सूचना मिलने के बाद जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ट्रामा सेंटर पहुंचे और उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए परिजनों को सांत्वना दी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, खासकर उसकी मां और दोनों भाईयों की हालत देखी गई. पुलिस ने घटना की जानकारी प्राप्त कर मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की. यह सड़क हादसा क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version