- स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की पूजा के साथ हुआ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
फतेह लाइव, रिपोर्टर










अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) गिरिडीह नगर इकाई द्वारा मां तारा विवाह भवन में कार्यकर्ता स्नेह मिलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आरंभ स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर विनय सिंह और एबीवीपी के वरिष्ठ नेताओं ने होली के त्योहार की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि होली प्रेम, समर्पण और समरसता का त्योहार है, जो भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए रखता है और जात-पात के भेद को समाप्त करता है.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : होली और ईद मिलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा – प्रीतम भाटिया
समारोह में शिक्षकों, छात्रों और समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी
समारोह में भाजपा नेता इंजीनियर विनय सिंह, एबीवीपी के अति वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार राय, कृष्णा त्रिवेदी, आशीष सिंह, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस अवसर पर शिक्षकों, छात्रों और समाज के विभिन्न वर्गों ने मिलकर होली के रंगों में रंगकर इस त्योहार का आनंद लिया.