- विधायक मंजू देवी की उपस्थिति में ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्टिक समेत अन्य उपकरणों का वितरण
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह के आकांक्षी प्रखंड जमुआ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंजू देवी शामिल हुईं. शिविर में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. विधायक मंजू देवी ने दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैटरी चलित साइकिल, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र, बैशाखी और हेलमेट वितरित किए. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को कमर बेल्ट और घुटने के दर्द के बेल्ट भी दिए गए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : डीआरडीए सभागार में आयोजित “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान पर कार्यशाला आयोजित
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है और उनके जीवन को आसान बनाना है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार का प्रयास है कि जिनको इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें इन योजनाओं से जोड़ा जाए और उनका हर संभव लाभ सुनिश्चित किया जाए. कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नीति आयोग के ब्लॉक फेलो समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे.