फतेह लाइव, रिपोर्टर
अपर समाहर्ता गिरिडीह ने अपने कार्यालय में राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्य रूप से राजस्व, नीलामपत्र वाद एवं दाखिल-खारिज के लंबित मामलों से सम्बंधित किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गयी. इसमें मुख्य रूप से अंचलवार राजस्व वसूली, ऑनलाईन दाखिल खारिज मामलों, अवैध जमाबंदी सहित अन्यान्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई. बैठक के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा राजस्व संग्रहण सहित अन्य संबंधित मामलों का विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए संबंधित मामलों पर उचित कारवाई करने के निर्देश दिया. साथ ही मासिक राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी. जिसमें उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने ऑनलाईन दाखिल खारिज मामलों की समीक्षा की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : डीडीसी ने विकास योजनाओं को लेकर की समीक्षात्मक बैठक
समीक्षा के क्रम में लंबित दाखिल खारिज मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अवैध जमाबंदी संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम मे अंचल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गए. इस दौरान अपर समाहर्ता ने कहा राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि लोगों को राजस्व से संबंधित मामलों में त्वरित न्याय मिल सके. राजस्व मामलों को तेजी से निपटाने के बारे में विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भूमि से संबंधित सभी मामलों को समयबद्ध निपटाने का निर्देश दिए.