फटेह लाइव, रिपोर्टर.






झारखंड सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हित में फैसले को लेकर गिरिडीह में अधिवक्ताओं ने गिरीडीह विधायक का बार लाइब्रेरी में समानुकपूर्वक आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार द्वारा अधिवक्ता के कल्याण के लिए जिन योजनाओं की घोषणा की है। उसका गिरिडीह अधिवक्ता संघ ने भी स्वागत किया है।
यह भी पढ़े : Giridih : कोडरमा के सांसद प्रतिनिधि ने चुनाव को लेकर दिए टिप्स
इसी को लेकर सोमवार को गिरिडीह में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का बार लाइब्रेरी मे समारोह आयोजित कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गिरिडीह जिला बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ऊर्फ मंटू, सचिव चुन्नू कांत, सचिव प्रशासन दसरथ प्रसाद, झारखंड बार काउंसिल के सदस्य परमेश्वर मंडल, सतीश कुंदन सहित संघ के सदस्यगण अधिवक्ता उपस्थित थे।