- कोरीडीह गांव में ग्राहक विवाद के चलते हुए भाई की हत्या, न्यायालय ने सुनाई कड़ी सजा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
20 सितंबर 2023 को सरिया थाना अंतर्गत कोरीडीह गांव में सगे भाइयों अजय राम और विजय राम के बीच ग्राहक को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि अजय राम और उनकी पत्नी ज्योति देवी पर विजय राम के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगा. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अजय राम को हत्या के आरोप में गिरिडीह जेल भेज दिया था. वहीं, उनकी पत्नी ज्योति देवी 20 महीनों तक फरार रही, लेकिन सरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया. अब, गिरिडीह कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 4 ने अजय राम को अपने भाई की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : लाभुक को घूस की राशि लौटवाने में डीसी ने किया हस्तक्षेप, रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई
20 महीनों की कानूनी लड़ाई के बाद मिला न्याय
इस मामले में वकील महेंद्र हजाम ने कहा कि यह सिद्ध हो गया है कि असत्य पर सत्य की जीत होती है. उन्होंने मृतक विजय राम की पत्नी अंजना देवी की संघर्षशीलता की सराहना की, जो अपने चार साल के बच्चे के साथ लगातार न्याय के लिए संघर्ष करती रही. उन्होंने समाज से अपील की कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न लें और हमेशा कानून का पालन करें.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने देशव्यापी हड़ताल को लेकर जीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
वकील और समाजसेवी ने सत्य की जीत को बताया अहम
समाज सेवक और झामुमो जमुआ के प्रखंड सचिव रोजन अंसारी ने कहा कि वह 18 महीने पहले अंजना देवी से मुलाकात करने गए थे और इस केस के प्रति उनकी सहानुभूति व्यक्त की थी. उन्होंने कहा कि यह घटना वाकई दुखद थी और उन्होंने अपने स्तर पर अंजना देवी को सहयोग देने का प्रयास किया. अब यह देखना होगा कि इस कांड की दूसरी अभियुक्त ज्योति देवी पर क्या सजा सुनाई जाती है.