- सीसीएल में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग, कार्यकारी अध्यक्ष सुमित गौरव ने किया नेतृत्व
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में सोमवार को आजसू पार्टी के बैनर तले एक दिवसीय महाधरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह धरना कार्यक्रम बनियाडीह स्थित सीसीएल GM कार्यालय के समक्ष 12 बजे से शुरू हुआ. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सुमित गौरव उर्फ कंपू यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सीसीएल क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अवैध कार्यों के खिलाफ जन आक्रोश प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार को बंद करने, अवैध कोयला और लोहा चोरी को रोकने और सीसीएल की भूमि को भूमाफियाओं से बेचने वाले अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को छठ घाट की नई कमेटी का गठन, कंचन सिंह बनीं अध्यक्ष
सीसीएल में भ्रष्टाचार और भूमि माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
आयोजन के दौरान आरोप लगाया गया कि सीसीएल के वरीय प्रबंधक सह सुरक्षा पदाधिकारी राजवर्धन कुमार पिछले 15-16 वर्षों से गिरिडीह में कार्यरत हैं और उन्होंने भूमाफियाओं के साथ मिलकर सीसीएल की भूमि को बेचने का काम किया है. पार्टी ने मांग की है कि राजवर्धन कुमार के कार्यकाल की पूरी जांच की जाए और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. कार्यकारी अध्यक्ष सुमित गौरव ने बताया कि सीसीएल में व्याप्त भ्रष्टाचार का स्तर बहुत बढ़ चुका है, वहीं कोक प्लांट बंद रहने से गिरिडीह को करोड़ों का नुकसान हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग की, पूर्व सैनिकों ने किया विरोध प्रदर्शन
सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
आजसू पार्टी के प्रमुख नेताओं के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव छक्कन महतो, डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, केंद्रीय सचिव दिनेश राणा, महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव, केंद्रीय कमेटी सदस्य टुनटुन साव, छोटू रजक, अक्षय यादव, शंभू महतो और अन्य कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इन सभी ने मिलकर सीसीएल में चल रहे भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.