फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह, आसन्न विधानसभा निर्वाचन-2024 के मतों की गणना 23 नवंबर को सुबह 08:00 बजे से शुरू होगा. मतगणना के दौरान प्रत्याशियों एवं उनके कार्यकर्ता द्वारा भीड़-भाड़ इकट्ठा करने व जुलूस निकालने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, श्रीकान्त यशवंत विसपुते ने बीएनएसएस की धारा-163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए गिरिडीह पचम्बा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सभी मतगणना केन्द्र के चारो तरफ 200 मीटर क्षेत्र तक निषेधाज्ञा लागु किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव : शुक्रवार को 128 फार्म जमा किये गए
इस दौरान निषेधाज्ञा क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एक साथ एकत्रित होने/लाठी भाला/पारम्परिक अस्त्र-शस्त्र के साथ एकत्रित नहीं हो सकते हैं. सम्पूर्ण निषेधाज्ञा क्षेत्र में विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी व्यक्ति को अपने अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्र को लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने, प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं है. बिना अनुमति के जुलूस, धरना, प्रदर्शन, सड़क जाम नहीं कर सकते. किसी सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. भड़काऊ एवं आपत्तिजनक कट आउट, होर्डिंग, बैनर, झंडा आदि के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा. किसी भी धर्म, जाति, व्यक्ति विशेष पर धार्मिक टिप्पणी एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट किसी सोशल मिडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर, व्हाटसप आदि के विरुद्ध प्रतिबंध लगाया जाता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Cgpc : चुनावों में ‘एक व्यक्ति एक वोट’ पद्यति पर अभी भी मंथन जारी, प्रधानों से बैठक बाद ही होगा निर्णय
प्रत्येक उम्मीदवार को किसी अन्य उम्मीदवार के पुतले लेकर चलने या उन्हें किसी सार्वजनिक स्थान में जलाए जाने तथा इसी प्रकार के अन्य प्रदर्शन का आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा. यह आदेश कार्यावधि के दौरान सरकारी कर्मियों, पदाधिकारियों पर लागू नहीं होगा तथा कार्यरत पुलिस बल/अर्धसैनिक बल एवं बैंक गाडौँ द्वारा शस्त्र लेकर चलने पर प्रभावी नहीं होगा. साथ ही दाह संस्कार/वैवाहिक समारोह/धार्मिक समारोह पर यह आदेश शिथिल रहेगा तथा शिक्षण संस्थान/अस्पताल/बस पड़ाव में प्रतीरक्षारत यात्री अथवा बस में सवार यात्री पर निषेधाज्ञा प्रभावी नहीं होगा. यह आदेश 23 नंवबर को प्रातः 05:00 से अगले आदेश तक गिरिडीह पचम्बा थाना क्षेत्र में लागू रहेगा.