फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह शहर तथा मुफ्फसिल क्षेत्र तथा पीर टांड समेत अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में बुधवार को शान्ति पूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया. इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया.य जहां कभी चुनाव बहिष्कार के नारे नक्सलियों के द्वारा लगाए जाते थे, उन बूथों पर पुलिस की मौजूदगी में शांति पूर्ण तरीके से मतदान का कार्य पूरा हुआ. सुबह से ही मतदाता उत्साहित दिखें और खुलकर घरों से बाहर निकलकर बूथों तक पहुंचे. इसके बाद कतारबद्ध होकर मतदान किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गिरिडीह के 6 विधानसभा सीटों पर 66.48 प्रतिशत हुआ मतदान
सुबह सात बजे से शाम पांच बजे शाम तक बढ़चढ़ कर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी बूथों पर गिरिडीह जिला प्रशासन की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर महिला पुरुष के साथ-साथ युवा भी उत्साहित होकर इस लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक दिखे. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में दिखी. वंही कुछ छिटपुट घटना को छोड़कर पूरे जिले में चुनाव शांतिपूर्ण रहा.