- मंत्री ने मांगों को शीघ्र लागू करने का दिया आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सहायक अध्यापक महासंघ के जिला अध्यक्ष नारायण महतों एवं जिला महासचिव सुखदेव हाजरा के नेतृत्व में सहायक अध्यापकों का एक शिष्टमंडल नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिला. इस मुलाकात में सहायक अध्यापकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को रखा, जिनमें मुख्य रूप से मानदेय में 1000 रुपये की वृद्धि, मृत पारा शिक्षकों के आश्रितों को नौकरी देने की पहल, उनके आश्रितों को मुआवजा देने, सहायक अध्यापकों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर 62 वर्ष करने, वेतनमान समतुल्य मानदेय की स्वीकृति, सहायक आचार्य की नियुक्ति, द्वितीय आकलन का रिजल्ट जारी करने और 269 पारा शिक्षकों के स्थगित मानदेय का भुगतान करने की मांगें शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : विधायक संजीव सरदार ने पोटका में 9 पथ सुदृढ़ीकरण योजनाओं का भूमि पूजन किया
इस दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सहायक अध्यापकों की मांगों पर संतोषजनक आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे विभागीय मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और इस माह के अंत तक इन सभी मांगों पर एक तार्किक समझौता करने का प्रयास करेंगे. इस बैठक के पहले, उत्सव उपवन में सहायक अध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें इन मुद्दों पर गहन चर्चाएं की गई. बैठक में जिला अध्यक्ष नारायण महतों, जिला महासचिव सुखदेव हाजरा, गिरिडीह प्रखंड के सचिव मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे.