- महिला के ससुराल वाले अपनी बेटी की शादी के लिए मांगे पांच लाख
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड के गिरिडीह जिले में एक महिला के साथ उसके ससुराल वालों द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसे बेटी के जन्म देने पर घर से निकाल दिया गया और उसकी जान से मारने की कोशिश भी की गई. पीड़िता प्रीति देवी ने इस मामले में ससुराल वालों के खिलाफ थाना कांड संख्या 122/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बाबा साहब पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें गृह मंत्री – फॉरवर्ड ब्लॉक!
क्या था मामला
घटना गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मेहाबांक गांव की है. प्रीति देवी की शादी आठ साल पहले मेहाबांक के मनुलाल से हुई थी. शादी के बाद उसने दो बेटियों को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद ससुराल वाले उससे न केवल उलाहना देने लगे बल्कि उसे तंग करने के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना भी देने लगे. आरोप है कि ससुराल वाले अपनी बेटियों की शादी के लिए 5 लाख रुपये की मांग करने लगे, जो कि प्रीति के गरीब माता-पिता के लिए देना असंभव था.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त की अध्यक्षता में PC & PNDT ACT को लेकर बैठक आयोजित
कुएं में डालने की कोशिश
महिला के मुताबिक, जब उसने 5 लाख रुपये लाने से मना किया, तो उसके ससुराल वालों ने उसे कुएं में डालने की कोशिश की. यह स्थिति बहुत गंभीर हो गई थी, लेकिन किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई. इस घटनाक्रम के बाद समाज में पंचायत भी हुई और गिरिडीह महिला थाना में ससुराल वालों ने समझौता भी किया, लेकिन महिला के ससुराल वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.