- मरीजों को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश, अस्पताल कर्मियों में दिखी हलचल
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























शनिवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो और बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया. विधायकों के अचानक पहुंचे की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की और अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति और सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संजीव नेत्रालय में मनाया जाएगा 6वां स्थापना दिवस, लाइव सर्जरी और सीएमई का आयोजन
अस्पताल निरीक्षण में सामने आई खामियां, विधायक ने दिए सुधार के निर्देश
विधायक ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और कहा कि मरीजों और उनके परिजनों से शालीनता से पेश आएं और उन्हें समुचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मरीजों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचे. निरीक्षण के दौरान राजू सिंह, जीप प्रतिनिधि माथुर प्रसाद और सुदिव्य जायसवाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.