• ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर विधायक ने किया सवाल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

बगोदर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किए गए हैं, लेकिन इन केन्द्रों में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है. बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने शुक्रवार को विधानसभा के प्रश्नकाल सत्र के दौरान सरकार से सवाल करते हुए बताया कि इन केन्द्रों में न तो डॉक्टर हैं, न ही नर्स और न ही लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई है. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े शहरों का रुख करते हैं, जैसे रांची, हजारीबाग और धनबाद, जिससे उन्हें काफी समय और पैसे की हानि होती है. विधायक ने इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए सरकार से उप स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मियों की बहाली की मांग की.

इसे भी पढ़ें Ranchi Station : बचपन बचाओ आंदोलन ने आरपीएफ, जीआरपी और झारखंड पुलिस के अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

बगोदर विधायक की मांग से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की उम्मीद

विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के लिए लोग अक्सर बाहर जाते हैं, जबकि महिलाएं घरों में रहती हैं. जब स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं, तो उन्हें पड़ोसियों से सहायता लेकर शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता है, जिससे खर्च बढ़ जाता है. इसके अलावा, इलाज के लिए बाहर जाने का किराया भी बहुत अधिक होता है. ऐसे में उप स्वास्थ्य केन्द्रों में जब डॉक्टर और अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, तो लोग आसानी से नजदीकी केन्द्र पर जाकर अपनी स्वास्थ्य जांच और उपचार करा सकेंगे, जिससे उन्हें समय और पैसे की बचत होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version