फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































गिरिडीह के बंगाली समाज की ओर से बांग्ला नव वर्ष पर स्थानीय ईश्वर स्मृति भवन में मंगलवार शाम एक भव्य कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. मौके पर समाज के लोगों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान लगातार गीत नृत्य का दौर चला. इस दौरान बंगाली परंपरा का विहंगम स्वरूप देखने को मिला. इसे लेकर बताया गया कि झारखंड में बंगाली समाज और इसकी परंपरा बेहद समृद्ध है और इसे एकजुट रखते हुए और भी सशक्त बनाने की जरूरत है.
यह भी पढ़े : Potka : हेमंत सोरेन के झामुमो अध्यक्ष बनने पर विधायक संजीव सरदार ने दी बधाई
इस अवसर पर समाज द्वारा लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गई थी जिसका लोगों ने काफी लोक उठाया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज कुमार ताह, शैबाल घोष, डॉ ऐन आर राय, श्रीसेंदु सेनगुप्ता, पार्थों सरकार, गोपाल सेनगुप्ता, पुलक रॉय, अमिताभ बोस समेत समाज के कई अन्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहा.