फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती आगामी 24 जनवरी को धूमधाम से मनाने को लेकर बुधवार को कृष्णानगर गिरिडीह में एक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय नाई महासभा गिरिडीह के जिलाध्यक्ष नन्दलाल शर्मा ने की. बैठक में तैयारी समिति का गठन और प्रखंड वार बैठक करने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर 31 दिसंबर को एक बैठक आहुत की गई है. जिसमें सभी प्रखंडों के लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम में झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर चौक का सौन्दर्यीकरण का आदेश नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने दे दिया है. बहुत जल्द वहां सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू होगा. इस मौके पर गिरिडीह में कर्पूरी आश्रम बनाने पर भी चर्चा की गई. बैठक में महामंत्री गणेश ठाकुर, नगर अध्यक्ष रंजीत ठाकुर, गाण्डेय प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर ठाकुर, बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष गणेश ठाकुर, पीरटांड के सहदेव ठाकुर, राजेन्द्र शर्मा, सुभाष शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर, अब डॉक्यूमेंट्स को कैमरा से स्कैन कर सकेंगे यूजर्स