फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव पर्व क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मसीह समाज के लोगों ने गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और पवित्र ग्रंथ बाइबिल के उपदेशों का अध्ययन करते हुए भगवान यीशु की वंदना की. साथ ही गिरजाघरों में मोमबत्ती जलाकर सुख समृद्धि की कामना की गई, तत्पश्चात प्रार्थना सभा खत्म होने के बाद समाज के लोगों ने एक दूसरे को हैप्पी क्रिसमस की बधाई भी दी. इस दौरान समाज के लोगों ने गिरजा घरों में सामूहिक रूप से डांस भी किया. वहीं युवाओं में डांस को लेकर खासा उत्साह देखा गया. इसके अलावा मसीही समाज के लोगों द्वारा क्रिसमस को लेकर अपने घरों में भगवान यीशु के जन्मोत्सव पर कई तरह के आकर्षक सजावट भी की थी. समाज के लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर क्रिसमस की बधाई दी. कुल मिलाकर क्रिसमस को लेकर पूरे गिरिडीह में उत्साह और उमंग का माहौल रहा.

इसे भी पढ़ें : Giridih : डीपीएस में क्रिसमस कार्निवल 2024 एवं भव्य मेला आयोजित

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version