- भाजपा नेता विनय सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा किए गए नृशंस हमले और 26 पर्यटकों की हत्या के विरोध में देशभर में गहरा आक्रोश व्याप्त है. इस घटना के बाद भारत के साथ-साथ अन्य देशों ने भी आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का समर्थन किया है. इसी संदर्भ में भाजपा नेता और सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और भारत सरकार व भारतीय सैनिकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि हर आतंकवादी को चुन-चुन कर मारा जाएगा और माताओं-बहनों से छीने गए सिंदूर का बदला लिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत बीती रात भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में जैश-लश्कर के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मगध सम्राट ट्रस्ट ने आदित्यपुर में शुरू किया जा रहा रोमांचक निशुल्क समर कैंप
“भारत के लिए गौरव का क्षण : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता”
विनय सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई भारत के लिए एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण क्षण है, और यह राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए देशवासियों के विश्वास का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में मसूद अजहर के 10 परिवार सहित 90 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर मिली है, जो आतंकवादियों के खिलाफ एक कड़ा प्रहार है. इस ऐतिहासिक कार्रवाई के लिए भारतीय सैनिकों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अभियान में शामिल सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि हम सभी देशवासी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सेना और केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं.