- कैंडल मार्च में जमुआ विधायक भी रही मौजूद, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के जमुआ क्षेत्र में भाजपा नवडीहा मंडल द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मोहन कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. सियाटांड़ चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों की असमय मृत्यु हम सभी के लिए गहरा शोक और पीड़ा का विषय है. उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे देश को मर्माहत कर गई है और सभी देशवासी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. इस मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नोवामुंडी कॉलेज और रंभा कॉलेज के बीच शैक्षणिक साझेदारी हेतु एमओयू