फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आज रंभा कॉलेज और नोवामुंडी कॉलेज, नोवामुंडी के बीच आगामी पाँच वर्षों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों में साझेदारी हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. इसके अंतर्गत दोनों कॉलेजों के बीच शैक्षणिक वातावरण को और उन्नत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आपसी सहभागिता बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : विमेंस यूनिवर्सिटी में “महावारी स्वच्छता प्रबंधन” प्रोजेक्ट की शुरुआत, सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट ने आयोजित किया था कार्यक्रम

दोनों कॉलेज के बीच टीचर्स एक्सचेंज और स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे और रिसर्च, सेमिनार, कार्यशाला के लिए भी एक दूसरे के साथ सहयोग करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर नोवामुंडी कॉलेज की तरफ से प्राचार्य डॉक्टर मोनोजीत विश्वास, आई क्यू ए सी को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर कुलजींदर सिंह एवं संस्थापक सदस्य निसार अहमद, रंभा कॉलेज की तरफ से प्राचार्या डाॅ कल्याणी कबीर, आई क्यू ए सी को-ऑर्डिनेटर डॉ किशन कुमार शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या कर्मकार उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version