- भाजपा ने मंत्री हफीजुल हसन को संवैधानिक पद से हटाने की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन द्वारा दिए गए बयान को लेकर राज्य में राजनीतिक विवाद गहरा गया है. इस पर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने झारखंड सरकार और संबंधित मंत्री के खिलाफ निशाना साधते हुए 19 अप्रैल को राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. भाजपा ने मंत्री हफीजुल हसन को संवैधानिक पद से हटाने की मांग की है. पार्टी के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने इस ज्ञापन कार्यक्रम में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से शामिल होने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अमीर अली अंसारी ने भाजपा के शरिया कानून पर विरोधी बयान पर किया पलटवार
पार्टी कार्यकर्ता पैदल मार्च के जरिए ज्ञापन सौंपेंगे
भाजपा ने इस कार्यक्रम को लेकर पूरी योजना तैयार की है. ज्ञापन सौंपे जाने से पहले पार्टी कार्यकर्ता गिरिडीह स्टेडियम के पास एकत्र होंगे और वहां से पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वे राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य भी मौजूद रहेंगे. भाजपा द्वारा उठाए गए इस कदम ने राज्य के राजनीतिक माहौल में और भी हलचल पैदा कर दी है.