फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में आज सुबह एक ही परिवार के दो सदस्यों के बीच मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस संघर्ष में अशोक राम नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र अमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक अशोक राम ने बदडीहा में नया घर बनवाया था, जिसकी छत की ढलाई कल हुई थी. आज सुबह, अशोक राम अपनी स्कूटी से ढलाई में पानी डालने पहुंचे थे, तभी उनके गोतिया कैलाश राम और उनके परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे अशोक राम की मौत हो गई और अमोद कुमार घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कृतिवास मंडल ने आरटीआई से किया खुलासा, टीएमएच में 30 दिन में 31 बच्चों की हुई मौत
घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. मामले में जल्दी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है.