- ईद के मौके पर ईदगाह में अकीदत और खुशियों का माहौल
- सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईद के त्योहार की खुशी और भी बढ़ी
फतेह लाइव, रिपोर्टर


खुशियों के त्यौहार ईद उल फितर को गिरिडीह में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह-सुबह लोग ईदगाह पहुंचे और अकीदत के साथ नमाज अदा की. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे को ईद की बधाइयां देते हुए खुशियों का इज़हार कर रहे थे. इस मौके पर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला, वे नए-नए कपड़े पहनकर अपने परिजनों के साथ ईदगाह पहुंचे और एक-दूसरे के साथ मिठाइयां बांटी. ईद के मौके पर जगह-जगह पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मौके पर आला अधिकारी और पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौजूद रहे और एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दीं. सुरक्षा के इस सख्त इंतजाम ने त्योहार को शांतिपूर्ण और खुशहाल बनाने में मदद की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कथा मंजरी में विपुला रचित काव्य संग्रह विमोचित