• महाविद्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प

फतेह लाइव, रिपोर्टर

शुक्रवार को श्री आरके महिला महाविद्यालय में गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती सादगी और श्रद्धा भाव से मनाई गई इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मधुश्री सेन सान्याल ने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि रविंद्रनाथ टैगोर बहुआयामी व्यक्तित्व के मालिक थे, जिनका योगदान साहित्य, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय है

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व थैलीसीमिया दिवस पर राष्ट्रपति भवन में विशेष बैठक

गुरुदेव के आदर्शों को जीवित रखने का लिया संकल्प

इस साल की जयंती में देश की विषम परिस्थिति को देखते हुए किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया हालांकि, इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी ने गुरुदेव के आदर्शों, मानवीय संवेदनाओं, शांति और सहिष्णुता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया इस प्रकार, महाविद्यालय में गुरुदेव की जयंती को सादगीपूर्ण श्रद्धांजलि के रूप में मनाया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version