फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह में भी जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे धूमधाम और हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे तथा विधि संवत तरीके से भगवान श्रीकृष्ण तथा मां राधा की पूजा अर्चना की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।वंही इस मौके पर गिरिडीह के महत्वपूर्ण मंदिर मकतपुर स्थित शांति भवन में अद्भुत नजारा देखने को मिला.
यहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे मंदिर परिसर को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था. खास तौर पर शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालु शांति भवन मंदिर पहुंचे तथा विधि संवत तरीके से पूजा अर्चना की. इस मौके पर वहां पर लगातार भजन कीर्तन का दौर चलता रहा, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. इस मौके पर खास तौर से महिलाएं अपने बच्चों के साथ वहां पर पहुंची.
हमेशा की तरह इस बार भी मौके पर सभी बच्चे बाल गोपाल का रूप लिए हुए वहां पर सज धज के पहुंचे, जो की सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे. इस दौरान लोग अपने बच्चों की फोटो और सेल्फी लेते हुए दिखे. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी अच्छी व्यवस्था की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इस पूरे जन्माष्टमी के समारोह को सफल बनाने में शांति भवन तथा उससे जुड़े भक्त जनों का सराहनीय सहयोग रहा.