- ताराटांड़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे से मवेशियों की भी बड़ी मौत, इलाके में मचा हड़कंप
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार की सुबह गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना अंतर्गत मोहलीडीह के समीप दो बड़े चार पहिया वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई. एक वाहन में सीमेंट भरा हुआ था जबकि दूसरे वाहन में मवेशी लादे हुए थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों वाहनों के चालक घटनास्थल पर ही फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से वाहनों के आगे के हिस्से काटकर चालक के शवों को बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मंत्री सुदीव्य कुमार ने झामुमो नेताओं और अधिवक्ता परिवार से जताई संवेदनाएं
इस भीषण सड़क हादसे में लगभग एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी मौत हुई है. हादसे का शिकार हुए दोनों वाहन धनबाद और गिरिडीह के बीच आ रहे जा रहे थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले में गहराई से छानबीन कर रहे हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके. मृतकों के परिवारों को सरकारी सहायता देने की भी तैयारी की जा रही है. इलाके में हादसे के बाद शोक और सदमे का माहौल व्याप्त है.