फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के घाटशिला से फतेह लाइव के साथ जुड़े एक शख्श ने “फतेह लाइव” से बाहर होने के बाद भी कुछ न्यूज चोरी छिपे लगाई है. लेकिन उसका ‘फतेह लाइव’ से कुछ लेना देना नहीं है. फतेह लाइव प्रबंधन ने उसकी चोरी को पकड़ा है.

चार महीना पहले निकाले गए घाटशिला और सोनारी में रहने वाले गोराई ने कई नए पोर्टल से हाथ मिलाने की कोशिश की, उसे नाकामी हाथ लगी है.

वहां भी जब उसकी दाल नहीं गली तो उसने “फतेह लाइव” की साइट से कई खबरें छोड़ी. पकड़े जाने पर उसने लिखित तौर पर माफी मांगी है. स्थानीय मंत्री का नाम लेकर वह उलूल जुलूल बयान दे रहा है. खैर, फतेह लाइव के पाठकों को यह सलाह है कि ऐसे लोगों से दूर रहें. अम्बुज गोराई को फतेह लाइव की यह सीख भारी पड़ने वाली है.

अम्बुज की पोर्टल पर लिखित खबर को शिकायत के आधार पर फतेह लाइव का आईटी सेल केस कर चुका है. जांच के बाद कार्रवाई तय है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version