फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह जिले में विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना कार्य शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. मतगणना में सभी छः विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती हुई. मतगणना में घोषित परिणामों के आधार पर धनवार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के बाबूलाल मरांडी विजयी घोषित किये गए जबकि बगोदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के ही नागेन्द्र महतो विजयी हुए. जमुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की मंजू देवी विजयी हुई. वहीं गांडेय विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम की कल्पना मुर्मू सोरेन, विजयी हुई. वहीं गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम के सुदिव्य कुमार सोनू विजयी घोषित हुए, जबकि डुमरी विधानसभा क्षेत्र से जेएलकेएम के जयराम महतो विजयी घोषित किये गए. सभी विजयी उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.
इसे भी पढें : Jamshedpur : नेटटूर तकनीकी प्रशिक्षण फाउंडेशन ने मनाया अपना 65वां स्थापना दिवस