फतेह लाइव, रिपोर्टर
लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट द्वारा गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत गंगापुर गांव में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आदिवासी समुदाय के बच्चों एवं महिला तथा पुरुषों के बीच चूड़ा, तिलकुट, गुड़ एवं दही का पैकेट सदस्यों के सहयोग से वितरण किया गया. लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट द्वारा गंगापुर गांव को गोद लेकर काफी लंबे समय से वहां के समुदाय के बीच प्रत्येक त्यौहार में सभी सदस्य उपस्थित होकर खुशियों को बांटने का प्रयास करते हैं, जिससे उस गांव के आदिवासी समुदाय के सभी लोग लाभान्वित होते हैं तथा अपनी खुशी का इजहार करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : लंगटा बाबा के समाधी स्थल पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
क्लब द्वारा समय-समय पर बच्चों को पढ़ने लिखने का सामग्री भी वितरण करने का कार्य किया जाता रहा है. उक्त कार्यक्रम को सफल संपादन करने में क्लब के निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, निदेशक राजेश गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन परमजीत सिंह छाबड़ा, चेयरपर्सन धर्म प्रकाश, क्लब अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, सचिव संदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल प्रसाद, गौतम सागर, राहुल बर्मन, शत्रुघ्न सिंह, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, राहुल कुमार, गुंजन कुमार शर्मा, रवि कुमार राज, सुजीत लोहानी, उदय भदानी, आमंत्रित सदस्य राजकुमार राज ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.