फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह कॉलेज ने 38वें ईस्ट जोनल यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन किया है. यह फेस्टिबल एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा आयोजित किया गया था. इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए गिरिडीह कॉलेज ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) को चैंपियनशिप जीतने में अहम योगदान दिया. विश्वविद्यालय टीम का नेतृत्व डॉ. जॉनी रूफिना तिर्की और डॉ. अर्चना रीना धन ने किया. गिरिडीह कॉलेज की संगीत टीम शशांक शेखर, निरंजन पंडित, अस्मिता मरांडी, और ऋषि रॉय चौधरी ने वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग श्रेणी में रजत पदक जीता.

इसे भी पढ़ें : Sindri : आईआईटी खड़गपुर के शौर्या खेल उत्सव में बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने बिखेरा जलवा

इनके मेंटर अभिनव आदित्य और विवेक कुमार की मार्गदर्शन में प्रस्तुति बेहद सराहनीय रही. रॉनाल्ड रॉबर्ट मुर्मू ने वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो में कांस्य पदक जीता और फोक/ट्राइबल डांस श्रेणी में VBU की टीम ने चौथा स्थान हासिल किया, जिसमें सुप्रिया कुमारी और सृष्टि कुमारी का योगदान अहम रहा. यह सफलता छात्रों और उनके मेंटर्स की मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है. अब टीम नेशनल लेवल यूथ फेस्टिवल में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर अधिक गौरव हासिल करने के लिए तैयार है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version