- खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने की दी गई सलाह
फतेह लाइव, रिपोर्टर


सदर अस्पताल के अस्पताल कैंपस में आयोजित दो दिवसीय फूड लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन कैंप का समापन हुआ. इस कैंप में कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 65 आवेदन योग्य पाए गए और मौके पर ही इन व्यापारियों को लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन जारी किया गया. इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा के अभिहित अधिकारी- सह- अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पदमेश्वर मिश्रा ने खाद्य कारोबारियों को सर्टिफिकेट वितरित करते हुए खाद्य सुरक्षा के मानकों का पालन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सुरक्षित और स्वस्थ खाद्य पदार्थों का व्यापार करने के लिए मानकों का पालन करना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : हत्या की लगातार दूसरी वारदात से दहली राजधानी रांची, कारोबारी को गला काटकर मार डाला
ऑनलाइन आवेदन से भी प्राप्त कर सकते हैं खाद्य लाइसेंस
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि जो खाद्य कारोबारी इस कैंप में शामिल नहीं हो पाए, वे FSSAI के पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं और लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिना खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन के खाद्य कारोबार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.