- कांग्रेस नेता बोले- सभी वर्गों का करेंगे सम्मान, झारखंड में पार्टी को बनाएंगे नंबर वन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कांग्रेस नेता एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद के उम्मीदवार सुभाष यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश को जोड़ने का काम करती आई है और आज के नफरत भरे माहौल में मोहब्बत का पैगाम दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश में आधारभूत संरचना का अभूतपूर्व विकास हुआ. युवा, किसान और बेरोजगार अब एक बार फिर कांग्रेस की ओर रुख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं और लोगों का आशीर्वाद मिला तो जनभावनाओं पर खरा उतरेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से ली व्यवस्थाओं की जानकारी
देश में भाईचारे का संदेश, संगठन निर्माण को लेकर युवाओं में जोश
सुभाष यादव ने कहा कि उन्हें हर वर्ग से समर्थन मिल रहा है और उनका लक्ष्य झारखंड में कांग्रेस को सबसे मजबूत पार्टी बनाना है. उन्होंने कहा कि वे दलित, आदिवासी, पिछड़े, अगड़े और अल्पसंख्यकों के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. सुभाष यादव ने सभी वर्गों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि वे युवा, किसान, कामगार, मजदूर, उद्यमी और बुद्धिजीवियों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे.