- बगोदर में पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक और लूना बाइक भी जब्त की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के बगोदर में पुलिस ने एक बड़े अवैध गोहत्या और हड्डी-चमड़ा कारोबार का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बगोदर के तिरला गांव में एक भाड़े के मकान पर छापेमारी की, जहां गोवंश की हत्या कर उसके हड्डी और चमड़े का कारोबार किया जा रहा था. इस छापेमारी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें बगोदर के हुसैन नगर के मौईदीन कुरैशी, इमरान कुरैशी, बंगाल के 24 परगना के समोद चौक निवासी दीपंकर सदर और देबाशिश शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक ट्रक और लूना बाइक भी जब्त की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : तिसरी में सड़क दुर्घटना में जीजा साले की मौत, बाइक समेत अन्य युवक फरार
गिरफ्तार आरोपियों ने किया खुलासा, कोलकाता भेजे जाते थे हड्डी और चमड़े
आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि तिरला का मकान बगोदर के हेसला गांव के आजाद अंसारी का था, जिसे उन्होंने गोहत्या और चमड़े-हड्डी के अवैध कारोबार के लिए किराए पर लिया था. आरोपियों के अनुसार, हर दूसरे-तीसरे दिन गोहत्या कर उसके चमड़े और हड्डी को बंगाल के कोलकाता में निर्यात किया जाता था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन ने अवैध कारोबार के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को और तेज कर दिया है.