- डीलचंद कोल बने सचिव, संगठन मजबूत करने और जनता के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भाकपा माले ने गिरिडीह मुफ्फसिल क्षेत्र के जसपुर और मटरुखा पंचायतों के दो-दो ब्रांच कमिटी को मिलाकर एक नई लोकल कमिटी का गठन किया है. सर्वसम्मति से डीलचंद कोल को लोकल कमिटी का सचिव चुना गया. इस अवसर पर जिला कमिटी के कन्हाई पांडेय ने कहा कि प्रखंड कमिटी बनने से क्षेत्र में कार्य गति से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मजदूर, किसान, छात्र, महिला, पुरुष सहित यहां के सभी वर्ग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं और माले इन समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलनरत है. साथ ही, सभी पुराने और नए साथियों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया गया. पांडेय ने कहा कि जनता की हर समस्या को लेकर माले मुखर होकर आंदोलन करेगी और संगठन को और मजबूत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : डीएवी कथारा में क्लस्टर V की प्राचार्य बैठक संपन्न
नगर कमिटी के सचिव राजेश सिन्हा ने औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों की लड़ाई में माले की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि संगठन को बेहतर बनाकर मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखा जाएगा. वहीं, कन्हाई पांडेय और राजेश सिन्हा ने जल्द ही पीरटांड़ में लीडरों के साथ सम्मेलन करने की भी घोषणा की. इस दौरान कोलेश्वर कोल, चंदन टुडू, प्रसादी राय, लक्ष्मी भोक्ता, शंकर तुरी, सहदेव तुरी, राजन तुरी, गुजर दास, त्रिभुवन कोल, किशोर राय, पवन यादव, भीम कोल समेत कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए.