- साहू समाज ने भामाशाह की 478वीं जयंती पर भव्य आयोजन किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के खरगडीहा गांव में साहू समाज द्वारा एक दिवसीय दानवीर भामाशाह जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर गांव भर में नगर भ्रमण आयोजित किया गया, जिसमें साहू समाज के महिला-पुरुष ने पूरे नगर को “भामाशाह अमर रहे” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा दिया. नगर भ्रमण के बाद कार्यक्रम स्थल साहू धर्मशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रंगारंग प्रस्तुतियाँ आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : फारवर्ड ब्लाक ने पहलगांव के मृतकों को श्रद्धांजलि देकर केंद्र से की आतंकियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग
भामाशाह के जीवन और उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद ढुल्लू महतो विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने भामाशाह की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि भामाशाह का योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए राजाओं को धन दिया और सनातन धर्म के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहे. सांसद ढुल्लू महतो ने साहू समाज के लोगों से एकजुट रहने की अपील की और समाज को हमेशा सहयोग देने का भरोसा दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन उप चुनाव : चुनाव कल, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक डाले जाएंगे वोट
साहू समाज के प्रमुख नेताओं ने भामाशाह की नीतियों को अपनाने का आह्वान किया
कार्यक्रम में साहू समाज के प्रमुख नेताओं जैसे शिवनाथ साहू, बाल गोविंद साहू, और अन्य उपस्थित थे. खरगडीहा के मुखिया सुनील कुमार साव ने भी भामाशाह के योगदान की सराहना की और समाज को सहयोग देने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि भामाशाह का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें उनके जैसा समाज के प्रति समर्पित रहना चाहिए.