गिरिडीह प्रखंड के केउधना बाद पंचायत में मेडेंट के सौजन्य से एक निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य दंत चिकित्सक डॉ. मित्र सेन राज और उनकी टीम ने सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ग्रामीणों को बेहतरीन उपचार और परामर्श प्रदान किया. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और निशुल्क दवा और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा महिला इकाई की बैठक
ग्रामीणों में दांतों की देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
डॉ. मित्र सेन राज ने मरीजों को दांतों की देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं, जिससे ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी. इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाना और लोगों को बेहतर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था. स्थानीय लोगों ने इस शिविर की तारीफ की और इसकी सराहना की.