• 134वीं जयंती पर समाज में समानता, शिक्षा और सहयोग का संदेश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

अंबेडकर जयंती के अवसर पर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने की अपील की. उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के पुरोधा और क्रांतिकारी विचारक भी थे. उन्होंने एक ऐसा संविधान देश को दिया, जिसमें सभी वर्गों को समान अधिकार और विकास के अवसर प्रदान किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें Seraikela : छऊ महोत्सव 2025 में नवीन कला केंद्र की मनमोहक प्रस्तुति, कलाकारों को मिला सम्मान

संविधान निर्माता की 134वीं जयंती पर उपायुक्त ने बताए उनके आदर्शों के महत्व

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने इस अवसर पर सभी को समाज में समरसता, सहयोग और महिलाओं व बेटियों को शिक्षा के समान अवसर देने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लेने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब की दूरदृष्टि, ज्ञान और आदर्श आज भी राष्ट्र निर्माण की दिशा में हमें प्रेरणा देते हैं. उनके सिद्धांतों पर चलकर हम एक समावेशी और विकसित समाज की स्थापना कर सकते हैं. बाबा साहेब की बहुमुखी प्रतिभा को देश और दुनिया हमेशा याद रखेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version