- पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान और समुचित जलापूर्ति के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं की कार्यप्रणाली और प्रभावशीलता की समीक्षा की. साथ ही, ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल की कमी, जल की खराब गुणवत्ता जैसी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक उपायों पर भी चर्चा की. जल संरक्षण, भूजल प्रबंधन और वैकल्पिक पेयजल स्रोतों के उपयोग के तरीकों पर भी विचार किया गया, ताकि गर्मी में जल संकट से बचा जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहीद दिलीप बेसरा की शहादत दिवस पर राजेश मार्डी ने उनके माता-पिता को किया सम्मानित
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में चापाकल खराब हैं, वहां उनकी मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए. इसके अलावा, जहां आंगनबाड़ी केंद्रों में चापाकल नहीं हैं, वहां नए चापाकल लगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए. उपायुक्त ने कहा कि पेयजल का प्रबंधन जीवन की जरूरत से जुड़ा हुआ है और इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट का सामना न करना पड़े. उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था सुचारू और निर्बाध बनी रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉक्टर अमरेश महतो का स्टार्टअप रंग लाया, 13 दिन में उगाया स्ट्रॉयड मशरुम
बैठक में उपायुक्त ने जिले में खराब चापाकलों, नलकूपों और जलमीनारों की स्थिति की जानकारी ली और सभी चापाकलों और जलमीनारों को जल्द से जल्द दुरुस्त कर जलापूर्ति को सुचारू करने के निर्देश दिए. साथ ही, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी और नगर आयुक्त को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए, ताकि गर्मी में ग्रामीण और शहरी इलाकों में किसी भी तरह की पानी की समस्या न हो. बैठक में उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, बीडीओ और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.