• विकासात्मक योजनाओं की प्रगति और दिशा-निर्देशों पर हुई चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में लैंप्सो की संख्या, गत माह तक निबंधित समितियों की स्थिति, गोदाम निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता, अंकेक्षण, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सौर ऊर्जा आधारित कोल्ड रूम निर्माण, धान और उर्वरक उठाव की स्थिति की समीक्षा की गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अमृत वेला परिवार का 51वां शुक्राना समागम जुगसलाई गुरुद्वारा में 20 अप्रैल को

समीक्षा में अधिकारीगण ने दी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट

इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में गिरिडीह जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. सभी योजनाओं के प्रगति और सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version