• विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर दिशा-निर्देश जारी, जलापूर्ति और स्वच्छता पर विशेष ध्यान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन, जलापूर्ति तथा स्वच्छता योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन, पेयजल समस्या के समाधान और जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई. उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने की दिशा में काम करने का आदेश दिया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र भ्रमण करके पेयजल योजनाओं में आ रही समस्याओं का समाधान करें.

इसे भी पढ़ें Giridih : झारखंड जदयू ने सरयु गोप को कोडरमा जिला संगठन प्रभारी बनाया

जल जीवन मिशन और स्वच्छता योजनाओं पर अधिकारियों को दिए ठोस निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी गांवों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य संस्थानों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से बचने के लिए सुगम जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा, उन्होंने खराब चापाकलों और नलकूपों की मरम्मत जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए. इस दौरान पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य, पानी टंकी की स्थिति, मरम्मत कार्य और पेयजल स्रोतों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें Giridih : नदी नहाने गई पत्नी को पति ने बेरहमी से पीटा उसके बाद गला घोंटकर कर दी हत्या

उपायुक्त ने ओडीएफ प्लस और स्वच्छता प्रबंधन पर दी महत्त्वपूर्ण सलाह

समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने ओडीएफ प्लस की प्रगति पर भी चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को इसे बेहतर बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने सामुदायिक सोकपिट, कम्पोस्ट पीट और स्वच्छता प्रबंधन जैसे विषयों पर जोर दिया. बैठक में विभिन्न प्रखंडों की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा की गई और अधिक से अधिक ओडीएफ प्लस संरचनाओं के निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नगर निगम, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version