- मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाताओं का नाम दर्ज करने और मतदान में समावेशी भागीदारी सुनिश्चित करने पर हुई चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DMCAE) की बैठक की. इस बैठक में समाज के सभी वर्गों को मतदान प्रक्रिया में शामिल करने और समावेशी मतदान को बढ़ावा देने पर विशेष चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची सतत् अद्यतनीकरण 2024 के तहत दिव्यांग मतदाताओं के नाम पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति ने सभी दिव्यांग अहर्तायुक्त व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हितीकरण के लिए प्रपत्र 8 के प्रयोग का निर्देश भी दिया गया ताकि सूची में दर्ज सभी योग्य मतदाताओं का सही पंजीकरण हो सके.
इसे भी पढ़ें : Giridih : भाकपा माले ने जसपुर-मटरुखा पंचायत मिलाकर बनाया नया लोकल कमिटी
समावेशी मतदान के लिए दिव्यांग मतदाताओं की संख्या और उनके पंजीकरण की प्रक्रिया पर जोर दिया गया. गिरिडीह के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या कुल 40,303 है, जबकि 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 1,02,958 है. जिलाधिकारी ने इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हितीकरण कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया, जिससे उनकी सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें. साथ ही, दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण और मतदान के दौरान सहायता प्रदान करने वाले NGOs और CSOs की सूची बनाने का भी आदेश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की नई शराब नीति पर जताई चिंता
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. सभी ने दिव्यांग मतदाताओं के मतदान अधिकारों की सुरक्षा एवं बेहतर व्यवस्थाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. जिला प्रशासन ने इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए आगामी चुनाव में समावेशी और सशक्त मतदान व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.