- रघुवर दास बोले- 2018 की नीति ही राज्य और जनहित में सबसे बेहतर रही
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की हेमंत सरकार की नई शराब नीति पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने स्वीकार किया है कि हमारी 2018 में बनी नीति ही सबसे बेहतर और जनहित में थी. रघुवर दास ने बताया कि 2018-19 में 1082 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 2019-20 में राजस्व दोगुना होकर 2009 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार के दौरान बनाई गई सभी नियमावली राज्यहित और जनहित को ध्यान में रखकर बनाई जाती थीं, जबकि वर्तमान सरकार में नीति, नियत और नेतृत्व में कमी नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : डीएवी कथारा में क्लस्टर V की प्राचार्य बैठक संपन्न
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब नीति स्पष्ट और नेतृत्व मजबूत होता है, तभी उसके फैसलों में सफलता मिलती है, जो आज की सरकार में नजर नहीं आ रही है. उन्होंने हेमंत सरकार पर राजस्व और जनहित के बीच संतुलन बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया. इस अवसर पर रघुवर दास ने जनता से भी सावधानी बरतने और सही नेतृत्व चुनने की अपील की.