- राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत जून से अगस्त तक के राशन वितरण की व्यवस्था पर जोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने कार्डधारियों से जून, जुलाई और अगस्त महीने का राशन निर्धारित समय पर उठाने की अपील की है. जिले में कुल 4,26,625 कार्डधारक हैं, जिनमें लगभग 21 लाख 80 हजार सदस्य शामिल हैं. अनाज की एडवांस व्यवस्था की गई है ताकि समय पर सभी प्रखंडों में राशन पहुंच सके. जून और जुलाई का राशन 1 जून से 15 जून 2025 के बीच और अगस्त का राशन 16 जून से 30 जून 2025 के बीच वितरित किया जाएगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी कार्डधारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने अधूरे केवाईसी तुरंत पूरा कराएं और जन वितरण प्रणाली केंद्रों से तीन माह के राशन को समय पर प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : स्वच्छता पखवाड़ा 2025 पर बोकारो में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
राशन वितरण में पारदर्शिता के लिए विशेष अभियान जारी
इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे सक्रिय होकर लोगों को राशन वितरण के नियमों और समय के प्रति जागरूक करें. उनका कहना है कि इस तरह से सुनिश्चित होगा कि सभी पात्र लाभार्थी समय पर अपना राशन प्राप्त कर सकें. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को भी सतर्क रहने और वितरण कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया. इस पहल से जिले में खाद्यान्न की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.