फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राज्यसभा सांसद एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सरफराज अहमद ने मंगलवार को सारठ विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां से झामुमो के प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के समर्थन में व्यापक रूप से जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में उन्होंने चित्रा, ठाडी, पहरूडीह, सारठ चोक, रघुनाथ, खागा मोड, आदि स्थलों का दौरा किया तथा लोगों से झामुमो के पक्ष में मतदान की अपील की. अभियान के दौरान उन्होंने कई जगह संबोधन भी किया. अपने संबोधन में श्री अहमद ने झारखंड की हेमंत सरकार के किए गए विकास कार्य और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार फिर आती है तो पूरे झारखंड का विकास तीव्र गति से किया जाएगा. इस मौके पर वहां के स्थानीय प्रतिनिधिगण तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 1913 मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गईं पोलिंग पार्टियां