• जनता दरबार में विभिन्न मुद्दों पर दर्ज की गई शिकायतें, समाधान के लिए उठाए गए कदम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सोमवार को डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में स्थानीय विधायक जयराम महतो ने जनता दरबार लगाया, जिसमें उन्होंने आए हुए लोगों की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं को सुना. इस दौरान कई लोगों ने अपनी शिकायतें विधायक के सामने रखीं. विधायक ने सभी आवेदनों को बारी-बारी से पढ़ा और जिन समस्याओं का समाधान उनके स्तर पर संभव था, उन्हें अपने पास रखा, जबकि जिन समस्याओं का समाधान अधिकारियों के स्तर पर होना था, उन्हें संबंधित विभागों को अनुशंसित कर भेज दिया. कुछ प्रमुख शिकायतों में आयोसिल देवघर में रैयत को रोजगार से निकालने, झारखंड कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ. अनीता मिश्रा द्वारा कॉलेज से संबंधित शिकायत, और कई लोगों द्वारा नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायतें शामिल थीं.

इसे भी पढ़ें : Palamu : पाटन थाना परिसर में विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया

विधायक ने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया

इस अवसर पर विधायक ने विकास की दिशा में कई मुद्दों पर चर्चा की, जैसे ट्रांसफार्मर की कमी, जमीन विवाद, मानदेय की भुगतान नहीं होने और नल जल योजना की समस्याएं. जनता दरबार में जेलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो, रोहित कुमार, जितेंद्र मोहली, सूरज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. विधायक ने सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version