- त्याग और इंसानियत के प्रतीक ईद-उल-जुहा पर मुस्लिम समुदाय ने जताई एकता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले में ईद-उल-जुहा (बकरीद) का पर्व पूरे हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. शनिवार की सुबह शहर और प्रखंडों के विभिन्न ईदगाहों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के बड़े-बुजुर्ग, युवाओं और बच्चों ने नमाज अदा की. इस पर्व का महत्व हज़रत इब्राहिम द्वारा अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को खुदा के हुक्म पर कुर्बान करने की घटना से जुड़ा है, जब अल्लाह ने पुत्र को जीवनदान दिया था. यह पर्व त्याग और इंसानियत का प्रतीक माना जाता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इतिहास को मरोड़ने से नाकारापन नहीं छिपता
धार्मिक त्यौहारों पर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल
गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरवाडीह, मोहनपुर, भंडारी डीह, सिकदारडीह सहित कई अन्य ईदगाहों में नमाजियों ने पूरे अकीदत के साथ नमाज अदा कर हज़रत इस्माइल के जीवनदान को स्मरण किया. इस अवसर पर समुदाय में भाईचारे और शांति का संदेश भी गया. पर्व के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और खुशी बांटी.


