- होम वोटिंग कर सशक्त लोकतंत्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह, विधानसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट मानदंड का अनुपालन करते हुए 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग सुविधा के तहत दिव्यांग/वृद्धजन द्वारा सामान्य प्रेक्षक, 31 गांडेय विधानसभा की मौजूदगी में अपने घर पर ही मताधिकार का प्रयोग किया गया. डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग कर सशक्त लोकतंत्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाई. वोट डालने के बाद वृद्ध मतदाता ने इस सुविधा के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक महोदय के द्वारा 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र के तहत हो रहे होम वोटिंग से मतदान कार्यों का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से 20 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की. मौके पर गांडेय के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सह संपर्क पदाधिकारी, प्रेक्षक कोषांग समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : लख खुशियां पातशाइयां जे सतगुरु नदर करे कीर्तन से भक्तिमय हुआ पूरा माहौल
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी 28 धनवार के द्वारा धनवार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित होम वोटिंग सुविधा का जायजा लिया गया. होम वोटिंग के माध्यम से वोट दे रहे दिव्यांग/वृद्धजन मतदाताओं ने सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी, 28 धनवार, अनिमेष रंजन ने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में जुड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का एक और सरल और सुरक्षित तरीका प्रदान किया गया है. इस अद्भुत पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने में सामर्थ्य प्राप्त होती है और लोकतंत्र को मजबूती से गति मिलती है. मताधिकार के प्रयोग से हमारा लोकतंत्र मजबूत और सशक्त होगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मानव सेवा परिवार ने श्री श्याम प्रभु का जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
पोस्टल बैलेट नागरिकों के मताधिकारों को संरक्षित करने और उनके सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए इसलिए हर उचित व्यवस्थाएं की है. इसके अलावा 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र में भी कई दिव्यांग/वृद्ध मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.