सैंतीस दिनों तक लगातार रहा धरना

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ प्रखंड के समक्ष झारखंड यूथ फोर्स के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना विभिन्न 8 सूत्री मांगों को लेकर करीब 37 दिनों से झारखंड यूथ फोर्स के अध्यक्ष और उनकी टीम बैठी हुई थी. इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मंगलवार झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में धरनार्थियों से वार्ता की गई, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमलजी एवं अंचल अधिकारी संजय पाण्डेय, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव के बीच धरणार्थियों से मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने झारखंड यूथ फोर्स के आठ सूत्री मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारीयो को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : वक़्फ़ संशोधन विधेयक के समर्थन में 1 मई को आम बगान साकची में कोल्हान हिंदू सेना की विशाल शोभायात्रा

धरना स्थल पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू तभी बन पाई बात

इसके साथ ही सभी अधिकारियों को अपने कार्यशैली में सुधार करने को कहा गया. गौरतलब है कि जमुआ प्रखंड में सभी मामलों में सबसे बड़ा मामला 24945 क्विंटल अनाज गबन का मामले के साथ राशन डीलरों को बिना आपूर्ति के कार्ड धारी से अंगूठा न लेने की बात कही गई. वहीं गोविंदपुरा में चल रहे माइंस की जांच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया और कहा गया जल्द से जल्द नियमानुसार जांच कर अग्रेषित की जाए. यूथ फोर्स के अध्यक्ष का एक मांग अंचलाधिकारी संजय पाण्डेय के कार्यों की भी समीक्षा की बात थी.

इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा किसी भी पदाधिकारी की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर पूर्व खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन को हटाए जाने की भी बात निकल कर सामने आई. इस पर मंत्री कुमार सोनू ने कहा कि यदि कोई पदाधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं और किसी कारणवश हटाया गया हो तो इसके ऊपर भी नियम संगत ध्यान दिया जाएगा तथा पुनः उनके पदस्थापन को लेकर वरीय पदाधिकारीयो से बात करने की बात कही गई.

इस दौरान झारखंड यूथ फोर्स के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा लोकतंत्र की जीत हुई है. वहीं सचिव रणजीत कुमार मंडल ने कहा हम सदैव जनता के साथ हैं और लोगों की हित के लिए चाहे जितना भी आवाज उठाना पड़े उठाएंगे. इस अवसर पर
राजनीतिक दलों से कांग्रेस के नेता प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, सच्चिदानंद राय जुनेद आलम निजामुद्दीन अंसारी, अहमद राजा नूरी, पूर्व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चीना खान, वर्तमान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रणजीत राम, सचिव रोजन अंसारी के अलावा कई समाज सेवकों की भी उपस्थित रही.

गौरतलब है कि पहले भी झारखंड यूथ फोर्स के द्वारा पूर्व में भी धरना दिया गया था और निष्कर्ष सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहा. किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया जिसके कारण फिर से झारखंड यूथ फोर्स को धरना देना पड़ा. इस धरना स्थल में मुख्य रूप से अध्यक्ष गौतम सागर राणा, सचिव रंजीत कुमार मंडल, बेरहाबाद मुखिया सोनी देवी, केंदुआ मुखिया आशा देवी, बद्री राणा, सुधीर रजक, त्रिभुवन मंडल, विवेक मंडल, तूपलाल यादव, कार्तिक यादव, अजय यादव, राजीव कुमार, बोधी यादव, गोपाल यादव, गीता देवी, गीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, लेकनी देवी आदि सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version