• गृह स्वामी उमेश दास सहित कई अन्य घायल, घायलों को रांची रेफर किया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह शहर के शीतलपुर इलाके में बीती रात एक घर में हुए शक्तिशाली विस्फोट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. इस विस्फोट में गृहस्वामी उमेश दास की सास बेदंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उमेश दास, उनकी पत्नी सबिता देवी, बेटा सन्नी कुमार और परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घर की छत और दीवारें ध्वस्त हो गईं और एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा टोल प्लाजा के पास नदी से सोनारी के युवक का शव मिला, हत्या या आत्महत्या जांच शुरू

घटना के बाद इलाके में जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने अब तक कारण स्पष्ट नहीं किया है. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. इसके अलावा, माले नेता राजेश सिन्हा और बसपा नेता शिवकुमार दास भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. यह घटना इलाके में शोक की लहर छोड़ गई है और इसकी जांच जारी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version