फतेह लाइव, रिपोर्टर.


गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा है को लेकर गिरिडीह फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ के अध्यक्ष व संगठन के लोगों द्वारा स्वच्छता रैली निकाल कर गांधी चौक होते हुए टावर चौक टावर चौक से होते हुए शहर को विभिन्न मार्ग होते हुए गांधी चौक में समापन की गई। गिरिडीह शहर वासियों को और फुट-कर दुकानदारों को यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ रहे साफ रहे भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर गिरिडीह नागरिकों व वह शहर लोगों को और फुट-कर दुकानदारों को जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय खतरे को लेकर नेशनल हॉकर फेडरेशन ने चलाया सप्ताहिक मेगा कम्पेन
जागरूकता अभियान के माध्यम से शहर को साफ-सुथरा रखें और डस्टबिन व कुडादान का इस्तेमाल करेने दुकानों में डस्टबिन हमेशा रखेने की अपील की ताकि आने वाले पीढ़ी हम से सीख सके ताकि स्वच्छता ही जीवन है ताकि स्वस्थ रहना रहे यही हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर नगर निगम के कई पदाधिकारी व साथी गण भी मौजूद रहे। इसे सफल बनाने मे संगठन के अध्यक्ष मुस्तफा टार्र्जन सचिव अफगान उर्फ बबलू, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, रोहित कुमार, राहुल कुमार, तिजोरी कुमार, धीरज कुमार, मोहम्मद राजू, रंजीत खटीक, पंकज कुमार, शक्ति कुमार शाहा, मोहम्मद एतराम, सितारा, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद अनवर इत्यादि का सहयोग रहा।