• भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कार्यक्रम में दी महत्वपूर्ण जानकारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को “वन नेशन वन इलेक्शन” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, और प्रधानाचार्य आनंद कमल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर और लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को पुष्प अर्पित करके किया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो वर्कर्स कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में जमकर हाथपाई, अफरा-तफरी

समारोह में बच्चों ने व्यक्त किए अपने विचार

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की ओर से बहन वैष्णवी, अनुष्का सिंह, भैया भव्य और रेयांश ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए. इसके बाद विधायक नागेंद्र महतो, जयप्रकाश वर्मा और चुन्नूकांत ने विस्तार से इस विषय पर चर्चा की. विधायक महतो ने कहा कि “वन नेशन वन इलेक्शन” की अवधारणा भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अध्ययन की जा रही है. उन्होंने बताया कि 1952 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे, लेकिन बाद में यह प्रक्रिया टूट गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

मंत्री ने “वन नेशन वन इलेक्शन” की आवश्यकता पर जोर दिया

महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “वन नेशन वन इलेक्शन” वर्तमान समय की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि इससे सरकारी खर्च में कमी आएगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी. मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “विकसित भारत” योजना को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. कार्यक्रम में भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे, और कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदीप कुमार सिन्हा ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version